Select Page

गृह प्रवेश में क्या गिफ्ट देना चाहिए – ये सवाल अक्सर उन लोगों के मन में आता है जो अपने प्रियजनों को उनके गृह प्रवेश पर कुछ खास भेंट करना चाहते है।

गृह प्रवेश एक महत्वपूर्ण हिस्सा है हम इंसानो के जीवन का क्यूंकि हम सभी अपने सपनों का घर बनाना चाहते है। इसे और खास उस पर मिले जरूरत या मनपसंद के कुछ उपहार बना देते है। आज मैं इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ अनोखे सुझाव गृह प्रवेश में क्या उपहार देना चाहिए इसके लिए बताऊंगी ।

PEOPLE ALSO READ :

| गिफ्ट में क्या देना शुभ होता है |

गृह प्रवेश में क्या गिफ्ट देना चाहिए

गृह प्रवेश में क्या गिफ्ट देना चाहिए – 61 RARE IDEAS 

चलिए जानते है गृह प्रवेश में क्या गिफ्ट देना चाहिए –

1.

गृह प्रवेश के लिए गिफ्ट में दे होम अनुरक्षण किट की सौगात 

गृह प्रवेश पर आप होम अनुरक्षण किट दे सकते है । अपने घर को लोग स्वच्छ और सुंदर रखना पसंद करते हैं। ये उपहार दे कर आप उनकी परेशानी दूर कर सकते हैं। ये अलग अलग ब्रांड के मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

2.

गृह प्रवेश में दे हाउस एड्रेस एंड नेम प्लेट का उपहार 

गृह प्रवेश में आप हाउस एड्रेस एंड नेम प्लेट दे सकते है। इसके काफी विकल्प मौजूद है।ये रेडीमेड, डिजिटल और हस्त पेंटेड विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन मौजूद है |

3.

गृह प्रवेश में दें एहसास से भरा गिफ्ट हस्तनिर्मित या डिजिटल चित्र 

गृह प्रवेश पर आप हस्त निर्मित या डिजिटल चित्र दे सकते है। ये पूरे परिवार को काफी पसंद आयेगा। इसके काफी विकल्प मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है।

4.

गृह प्रवेश में दे गिफ्ट रसोई उपकरण जैसा 

गृह प्रवेश पर आप रसोई उपकरण दे सकते है। रसोई उपकरण एक उपयोगी उपहार है। ये आप परिवार की जरूरत के हिसाब से दें सकते हैं। इसके काफी विकल्प मौजूद है । ये आप मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

5.

गृह प्रवेश में दे उपहार कालीन या कार्पेट बेमिसाल  

गृह प्रवेश में आप कालीन या कार्पेट दे सकते है। ये घर की सजावट में चार चांद लगा देता है। ये रेडीमेड और हस्त निर्मित दोनों में  मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

6.

गृह प्रवेश में दे गिफ्ट खूबसूरत डिनर सेट का 

गृह प्रवेश में आप डिनर सेट दे सकते है । ये काफी अनोखे विकल्पों में मौजूद है। ये रेडीमेड, अनुकूलित और हस्त निर्मित में अब मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

7.

गृह प्रवेश में दे उपहार कुशन कवर और सेट का 

गृह प्रवेश में आप कुशन और कवर सेट दे सकते है। ये घर की खूबसूरती को निखारते है। ये रेडीमेड, अनुकूलित व हस्त निर्मित में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

8.

गृह प्रवेश में दे गिफ्ट बेडशीट सेट की सौगात का  

गृह प्रवेश में आप बेडशीट सेट दे सकते है । ये एक होम डेकोर आइटम है। ये रेडीमेड, अनुकूलित व हस्त निर्मित मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

9.

गृह प्रवेश में दे उपहार खूबसूरत क्राकरी 

गृह प्रवेश में आप खूबसूरत क्राकरी किसी अन्य देश या भारत के किसी स्टेट की भेंट कर सकते है । ये रेडीमेड व हस्त निर्मित में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

10.

गृह प्रवेश में दे गिफ्ट मिरर की सौगात 

गृह प्रवेश में आप मिरर दे सकते है । आज कल काफी यूनिक और खूबसूरत मिरर के विकल्प मौजूद है मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है । 

11.

गृह प्रवेश में दे उपहार टेबल लैंप की सौगात 

गृह प्रवेश में आप टेबल लैंप दे सकते है। ये एक उपयोगी व होम डेकोर आइटम है। ये रेडीमेड और हस्त निर्मित में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

12.

गृह प्रवेश में दे गिफ्ट झूमर का जो रोशनी से सजा दें घर सारा 

गृह प्रवेश में आप झूमर भी दे सकते है। ये एक होम डेकोर आइटम है। ये काफी विकल्प में मार्केट में मौजूद है और कम कीमत पर भी उपलब्ध है। 

13.

गृह प्रवेश में दे लुभावना उपहार ड्रीम कैचर्स का 

 गृह प्रवेश में आप ड्रीम कैचर्स दे सकते है। ये घर की सजावट के लिए काम आता है। ये एक हस्त निर्मित आइटम है जो रेडीमेड व अनुकूलित विकल्प में आप गृह प्रवेश में दें सकते है ।

14.

गृह प्रवेश में दे गिफ्ट आरामदायक बीन बैग की सौगात का 

गृह प्रवेश में आप बीन बैग दे सकते है। ये एक आरामदायक उपहार है और काफी लोग भी इसे पसंद करते हैं । ये काफी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

15.

गृह प्रवेश में दे उपहार बोनसाई की सौगात का 

गृह प्रवेश में आप बोनसाई जो कि एक शुभ और काफी लाभदायक पौधा माना जाता है दे सकते है। ये आप मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

16.

गृह प्रवेश में दे गिफ्ट वॉलपेपर की सौगात का जो बना दे घर को आकर्षक 

गृह प्रवेश में आप ट्रेंडी वॉलपेपर दे सकते है । ये ek होम डेकोर आइटम है। ये काफी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

17.

गृह प्रवेश में दे उपहार टेबल रनर सेट का 

गृह प्रवेश में आप टेबल रनर दे सकते है । ये खाना खाने की टेबल के लिए उपयोग किया जाता है। ये रेडीमेड व हस्त निर्मित मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

18.

गृह प्रवेश में दे बनावटी फूल की भेंट 

गृह प्रवेश में आप बनावटी फूल दे सकते है । ये एक होम डेकोर आइटम है। ये काफी विकल्प मे मार्केट व ऑनलाइन मौजूद है। 

19.

गृह प्रवेश में दे उपहार खुशबूदार मोमबत्तियां का 

गृह प्रवेश में आप खुशबूदार मोमबत्तियां दे सकते है । ये एक होम डेकोर आइटम है। ये एक हस्त निर्मित आइटम है जो रेडीमेड या अनुकूलित में ऑनलाइन व मार्केट में उपलब्ध है। 

20.

गृह प्रवेश में दे गिफ्ट बेमिसाल ट्राइबल चित्रकारी का     

 गृह प्रवेश में आप ट्राइबल चित्रकारी दे सकते है । ये काफी अनोखा उपहार है। ये एक ट्राइबल आर्ट फॉर्म है जो घर को सजाने के लिए उपयोग की जाती है। ये मार्केट व ऑनलाइन में उपलब्ध है। 

21.

गृह प्रवेश में उपहार दे पीतल की कलाकृतियां और मूर्ति का 

गृह प्रवेश में आप पीतल की कलाकृतियां और मूर्ति दे सकते है। ये होम डेकोर आइटम है और घर को सजाने के काम आती है। ये मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

22.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे मुलायम लिनन बिस्तर सेट 

 गृह प्रवेश में आप लिनन बिस्तर सेट भी दे सकते है। ये एक होम प्रस्तुत आइटम है। ये बहुत ही अच्छा फैब्रिक माना जाता है। इसके काफी विकल्प है जो मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

23.

गृह प्रवेश में उपहार दे अलमारी 

गृह प्रवेश में आप अलमारी दे सकते है। ये एक संगठित करने वाला आइटम है। ये रेडीमेड व अनुकूलित विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

24.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे गमले की सौगात 

गृह प्रवेश में आप गमले दे सकते है । इसके काफी विकल्प मौजूद है । ये अब लटकाने वाले भी उपलब्ध है। विकल्प मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। को भी गिफ्ट कर सकते है ।

25.

गृह प्रवेश में उपहार दे कटिंग बोर्ड 

गृह प्रवेश में आप कटिंग बोर्ड दे सकते है। इसका अनुकूलित विकल्प काफी चलन में है । ये रेडीमेड व अनुकूलित मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

26.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे वाइन रैक की दो सौगात 

गृह प्रवेश में आप वाइन रैक दे सकते है। ये एक अनोखा और ट्रेंडी गिफ्ट आइटम है। ये मार्केट व ऑनलाइन काफी विकल्पों के साथ मौजूद है। 

27.

गृह प्रवेश में उपहार दे होम थिएटर

गृह प्रवेश में आप होम थिएटर दे सकते है । ये मनोरंजन के लिए काफी अच्छा उपहार है। ये भी काफी विकल्पों के साथ मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

28.

गृह प्रवेश में उपहार दे सेफ लाकर का 

गृह प्रवेश में आप सेफ लॉकर दे सकते हैं। इसमें कीमती सामान रखकर उसमें डिजिटल लॉक लगाया जाता है। ये आप मार्किट व ऑनलाइन से खरीद सकते है ।

29.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे कटलरी सेट 

गृह प्रवेश में आप कटलरी सेट दे सकते है। ये एक खाना खाने और किचन के लिए उपयोगी गिफ्ट आइटम है। ये मार्केट व ऑनलाइन काफी विकल्प में मौजूद है ।

30.

गृह प्रवेश में उपहार विंड चाइम 

गृह प्रवेश में आप विंड चाइम दे सकते है । ये होम डेकोर आइटम है। जो इस से ध्वनि निकलती है लोग उस से ज्यादा पसंद करते है और इसी वजह से इसे घर में लगाते है। 

31.

गृह प्रवेश में दे गिफ्ट बास्केट 

गृह प्रवेश में आप गिफ्ट बास्केट दे सकते है। ये ब्रांड और नॉन ब्रांड दोनों के उपलब्ध है। ये रेडीमेड और अनुकूलित दोनों में मार्केट व ऑनलाइन मौजूद है। 

32.

गृह प्रवेश में उपहार दे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण 

गृह प्रवेश में आप इलेक्ट्रिकल उपकरण दे सकते है। जो काफी उपयोगी तोहफा है। इसके काफी विकल्प मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

33.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे फर्नीचर का तोहफा 

गृह प्रवेश में आप फर्निचर दे सकते है। इसके काफी विकल्प मौजूद है साथ ही में पुनर्नवीनीकरण फर्निचर भी काफी चलन में है। ये रेडीमेड व अनुकूलित मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

34.

गृह प्रवेश में उपहार दे चांदी के बर्तन  

गृह प्रवेश में आप चांदी के बर्तन दे सकते है।ये एक बहुमूल्य उपहार है। ये काफी शुभ माना जाता है। इसके काफी विकल्प मार्केट में मौजूद है। 

35.

गृह प्रवेश में गिफ्ट करे सजावटी फूलदान 

गृह प्रवेश में आप सजावटी फूलदान दे सकते है। ये एक होम डेकोर आइटम है। इसके काफी विकल्प मौजूद है । ये मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

36.

गृह प्रवेश में उपहार दे कप – प्लेट का सेट 

गृह प्रवेश में आप कप – प्लेट का सेट दे सकते है । ये काफी विकल्पों में हस्त-पेंटेड, रेडीमेड और अनुकूलित में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

37.

गृह प्रवेश में गिफ्ट करे गिफ्ट कार्ड की भेंट 

गृह प्रवेश में आप इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट कार्ड दे सकते है । इस से वो अपनी मनपसंद चीज खरीद सकते है । ये काफी चलन में है ।

38.

गृह प्रवेश में उपहार दे शोपीस की भेंट जो सजा दें घर को बेस्ट 

गृह प्रवेश में आप शोपीस दे सकते है । इसके काफी विकल्प मौजूद है । ये एक होम डेकोर आइटम है। ये मार्केट व ऑनलाइन काफी विकल्पों में मौजूद है। 

39.

गृह प्रवेश में गिफ्ट करे इनडोर प्लांट का तोहफा 

गृह प्रवेश में आप इनडोर प्लांट दे सकते है। इस से घर का वातावरण स्वच्छ और खूबसूरत रहता है। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

40.

गृह प्रवेश में उपहार दे फ्रेम फोटो 

गृह प्रवेश में आप फ्रेम फोटो दे सकते है। इसे आप डिजिटल या हस्त-पेंटेड भी दे सकते है। ये और भी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

41.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे कोस्टर का तोहफा बेमिसाल 

गृह प्रवेश में आप कोस्टर सेट दे सकते है। ये काफी चलन में है । ये रेडीमेड, अनुकूलित व हस्त निर्मित मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

42.

गृह प्रवेश में उपहार दे स्मार्ट डिवाइस 

गृह प्रवेश में आप स्मार्ट डिवाइस दे सकते है। ये काफी विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। ये आप उन के हिसाब से दे सकते है। 

43.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे अनुकूलित मग की भेंट 

गृह प्रवेश में आप अनुकूलित मग दे सकते है । ये काफी चलन है। इसके ऊपर आप कोई मैसेज या पिक्चर प्रिंट करवा कर दे सकते है। ये मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

44.

गृह प्रवेश में उपहार दे फ्रूट बास्केट की सौगात 

गृह प्रवेश में आप फ्रूट बास्केट दे सकते है । ये एक हेल्दी गिफ्ट आइटम है। इसके काफी विकल्प मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। मार्केट से खरीदना इसे ज्यादा ठीक रहेगा ताकि ताजगी का पता चल सके। 

45.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे अनोखे ट्रे के जैसा 

गृह प्रवेश में आप ट्रे दे सकते है। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। ये नए आर्ट फॉर्म की भी बनके आ रही है। ये काफी चलन में है।

46.

गृह प्रवेश में उपहार दे खुशबूदार साबुन की सौगात 

गृह प्रवेश में आप खुशबूदार साबुन दे सकते है। ये काफी चलन में है । ये रेडीमेड और अनुकूलित दोनों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

47.

गृह प्रवेश में दे गिफ्ट स्नान तौलिया सेट के जैसा 

गृह प्रवेश में आप तौलिया सेट दे सकते है। ये एक उपयोगी गिफ्ट आइटम है। ये रेडीमेड और अनुकूलित दोनों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

48.

गृह प्रवेश में उपहार दे अनोखी वॉल घड़ी 

गृह प्रवेश में आप वॉल घड़ी दे सकते है। इसके काफी विकल्प रेडीमेड, अनुकूलित व हस्त निर्मित मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है।

49.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे कंबल की सौगात 

गृह प्रवेश में आप कंबल दे सकते है । ये रेडीमेड और अनुकूलित में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। ये एक उपयोगी गिफ्ट आइटम है। 

50.

गृह प्रवेश में उपहार दे स्पाइस जार की सौगात 

गृह प्रवेश में आप स्पाइस जार दे सकते है। ये एक रसोई उपकरण आइटम है। ये काफी उपयोगी आइटम है। ये आप मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

51.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे स्टोरेज बास्केट

गृह प्रवेश में आप स्टोरेज बास्केट दे सकते है। ये घर के सामान को अच्छे से रखने में काम आती है। ये आप मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

52.

गृह प्रवेश में उपहार दे कॉफी मेकर की सौगात 

गृह प्रवेश में आप कॉफी बनाने की मशीन दे सकते है। अगर उनके घर में कोई कॉफी पीना पसंद करता है तो ये उन्हें जरूर पसंद आयेगी। ये आप मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

53.

गृह प्रवेश में गिफ्ट करे कुशन

गृह प्रवेश में आप कुशन दे सकते है । ये एक होम प्रस्तुत आइटम है। ये रेडीमेड और  अनुकूलित विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन मौजूद है। 

54.

गृह प्रवेश में उपहार दे हाथ एंड बॉडी वश सेट             

 गृह प्रवेश में आप हाथ एंड बॉडी वश सेट दे सकते है । ये एक स्वास्थ्य वर्धक गिफ्ट आइटम है। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

55.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे ऑइल diffuser की सौगात 

गृह प्रवेश में आप ऑइल विसारक दे सकते है । ये रसोई के लिए काफी उपयोगी है। ये आप मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

56.

गृह प्रवेश में उपहार दे सिरेमिक

गृह प्रवेश में आप सिरेमिक दे सकते है। ये काफी चलन में है । ये आप रेडीमेड और अनुकूलित मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

57.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे मनी प्लांट की सौगात 

गृह प्रवेश में आप मनी प्लांट दे सकते है। ये शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये पैसों को बढ़ाने के लिए लगाया जाता है। ये मार्केट व ऑनलाइन से खरीद सकते है। 

58.

गृह प्रवेश में उपहार करे पूजा का सामान 

गृह प्रवेश में आप पूजा का सामान दे सकते है। हर घर में मंदिर या पूजा तो होती है और ये उपहार देकर आपके प्रियजन काफी खुश हो जाएंगे। ये काफी नए विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है। 

59.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे Macrame का तोहफा 

गृह प्रवेश में आप macrame दे सकते है । इसके काफी विकल्प मौजूद है । ये एक ट्रेडिंग गिफ्ट आइटम है। ये एक हस्त निर्मित गिफ्ट आइटम है जो अनुकूलित भी बनवा सकते है। 

60.

गृह प्रवेश में उपहार हैंड पेंट बॉटल 

गृह प्रवेश में आप हैंडपेंट बॉटल दे सकते है । ये एक होम डेकोर आइटम है। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है।

61.

गृह प्रवेश में गिफ्ट दे स्टोन आर्ट की भेंट 

गृह प्रवेश में आप स्टोन आर्ट दे सकते है। ये एक नया और अनोखा गिफ्ट आइटम है। इसपर आप व्यक्ति का चित्र या कुछ लिखवा कर दे सकते है। ये ऑनलाइन उपलब्ध है। 

ये थी सूचि गृह प्रवेश में क्या गिफ्ट देना चाहिए ? आशा करती हूँ आपको ये विकल्प पसंद आए होंगे । तो देर किस बात की इन्हें दे अपने प्रियजनों के गृह प्रवेश पर और अच्छा बना दे उनका ये दिन ।

गृह प्रवेश में गिफ्ट करें ये सौगातें खास और लाए रिश्तों में मिठास |