Select Page

बच्चे का हर जन्मदिन हर माँ बाप के लिए अमूल्य उपहार होता है। आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे 2 साल की बच्ची को क्या गिफ्ट दें कि उसकी उम्र के हिसाब से भी हो और उसके लिए महत्वपूण्र भी हो। 

PEOPLE ALSO READ :

| 1 साल की बच्ची को क्या गिफ्ट दें |

2 साल की बच्ची को क्या गिफ्ट दे

2 साल की बच्ची को क्या गिफ्ट दें – 7 SECOND BIRTHDAY GIFT IDEAS 

चलिए जानते है 2 साल की बच्ची को क्या गिफ्ट दें –

1.

दो साल की बच्ची को Foldable beginner slider का गिफ्ट दें 

2 साल की बच्ची को फोल्डेबल शुरुआती स्लाइडर दे। इसको आप fold कर के कहीं भी ले जा सकते हो। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

2.

खिलौने में 2 साल के बच्चों को  Backpack दे 

2 साल की बच्ची को backpack दे । ये रेडीमेड और अनुकूलित विकल्प में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

3.

Puzzle

2 साल की बच्ची को puzzle दे । ये दिमाग को विकसित करने में मदद करते है। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

4.

Non-battery operated vehicle set

2 साल की बच्ची को गैर बैटरी संचालित वाहन सेट दे। इसे उनकी बैगर बैटरी के खिलौने को समझने की क्षमता बढ़ेगी। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

5.

दो साल की बच्ची को Realistic sliceable cut vegetables and fruits का गिफ्ट दें 

2 साल की बच्ची को यथार्थवादी कटी हुई सब्जियांऔर फल दे। ये खिलौने वो असली सब्जी और फल के जैसे काट सकती है । ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है।

6.

खिलौने में 2 साल के बच्चों को Memory Matching Game for concentration | Brain Games with 16 Theme Cards दें 

2 साल की बच्ची को मेमोरी मिलान गेम दे। ये बच्चों की मेमोरी बढ़ाने में मदद करता है। इसमें 16 थीम कार्ड होते है। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

7.

Combo of Cartoon hard-shell Crossbody Hand Purse, with 2 beautiful cartoon Water pens and pearl hairband 

2 साल की बच्ची को hand purse का कॉमबो दे। इसमें क्रॉस बॉडी हैंड पर्स, कार्टून वॉटर पेन और पर्ल हेयरबैंड होता है। ये काफी विकल्पों में ऑनलाइन उपलब्ध है ।

ये विकल्प थे 2 साल की बच्ची को क्या दें के अगर आपको भी ये पसंद आए तो इन्हें जरूर दें।