Select Page

भारत के उपहारों में घड़ी देना बहुत प्रचालित है। पर क्या आपको पता है वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के हिसाब से घड़ी गिफ्ट करने के उपाय । इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे घड़ी गिफ्ट करने के उपाय । इनका जानना आपके लिए, लेने वाले के लिए तथा आपके परिवार के लिए अति आवश्यक है।

PEOPLE ALSO READ :

| क्या महाभारत उपहार में नहीं देते |

घड़ी गिफ्ट करने के उपाय

घड़ी गिफ्ट करने के उपाय – 10 शेष बातें 

चलिए जानते है घड़ी गिफ्ट करने के उपाय – 

 घड़ी गिफ्ट करने से समय पर क्या प्रभाव पड़ेगा

ऐसा कहा जाता है कि घड़ी नहीं गिफ्ट करनी चाहिए। इससे आप अपना समय सामने वाले को देते हैं, अगर समय अच्छा चल रहा है तो आपका अच्छा समय सामने वाले को मिल जाएगा और अगर बुरा समय चल रहा है तो उनका बुरा समय आ जाएगा ।

2.

क्या घड़ी उपहार में देने के नियम में फेंगशुई से संबंधित कोई जरुरी बात है 

फेंगशुई के नियमों के अनुसार गिफ्ट में किसी को घड़ी नहीं देनी चाहिए। इससे आयु कम हो सकती है।

3.

घड़ी गिफ्ट करने से प्रगति पर क्या प्रभाव पड़ेगा 

अगर आप उपहार में घड़ी देते है किसी को तो ये जीवन की प्रगति को रोकता है।

4.

घड़ी उपहार में देने से में मांगलिक कार्यक्रम पर क्या प्रभाव पड़ेगा

किसी भी मॉगलिक कार्यक्रम में अगर उपहार देने की बात हो तो अपनी घड़ी या नई घड़ी किसी भी रूप में दान या उपहार में न दें ऐसा कहा जाता है कि उसके बाद से आपका बुरा समय शुरू हो जायेगा। 

5.

घड़ी गिफ्ट करने के उपाय में आपके समय की क्या कीमत है 

घड़ी को उपहार में देना इसलिए भी गलत माना जाता है क्यूंकि घड़ी समय का प्रतीक होती है, जब आप अपना कीमती समय किसी को दें देंगे तो आपके पास क्या रहेगा ।

अगर न करनी हो घड़ी गिफ्ट तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से ये उपहार भी दे सकते है ।

6.

घड़ी गिफ्ट करने से दोस्ती पर क्या प्रभाव पड़ेगा

वास्तु के अनुसार, दोस्तों को घड़ी गिफ्ट करने से भी बचना चाहिए। इससे दोस्ती टूटने का खतरा रहता है।

7.

बहन को रक्षाबंधन पर घड़ी गिफ्ट करने से क्या प्रभाव पड़ेगा 

कई सारे लोग रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को घड़ी गिफ्ट (Gift) करते हैं। घड़ी कई बार रुक भी जाती है या खराब हो जाती है | जिसे अनिष्ट का संकेत माना जाता है।

8.

घड़ी गिफ्ट करने से क्या प्रियजनों से आपका रिश्ता खत्म हो सकता है 

घड़ी गिफ्ट करने से आपका आपके प्रियजनों से रिश्ता खत्म हो सकता है ।अगर घड़ी रुक जाती है, वैसे ही रिश्ते भी खत्म होने लगते है और यह दुर्भाग्य का प्रतीक है ।

9.

घड़ी गिफ्ट करना क्या शुभ है आपके लिए 

अगर घड़ी गिफ्ट में आयी है और आपने उसको बंद रखा है तो ये बुद्ध को प्रभावित करता है जो कि शुभ नहीं है आपके और परिवार के लिए। 

10.

घड़ी गिफ्ट करने के उपाय में लेनदेन का क्या महत्व है 

  घड़ी लेना और देना दोनों ही लाभकारी नहीं माना गया है ।

घडी देने या लेने से बचना हो अगर तो वस्तु शास्त्र की नज़र से दे ये शुभ उपहार  


तो अगर आप वास्तु और फेंगशुई में मानते है । किसी को घड़ी दे या ले रहे है उपहार के रूप में तो इन बातों का ध्यान जरूर रखे | बाकी जानकारी के लिए आप वास्तु शास्त्र या फेंगशुई विशेषज्ञ से बात कर सकते है ।

उपहार में दे अगर घड़ी तो इन बातों को जान ले सभी