Retirement किसी भी नौकरीपेशा आदमी या औरत के लिए गोल्डन समय होता है। क्यूंकि उन्होंने अपनी जिंदगी के बेहतरीन साल किसी संगठन को दिए है।
आज कल बच्चे अपने माता पिता को घर के कामों से भी farewell देते है ताकि वो आगे की जिंदगी आराम से गुजारे। इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे Retirement के गिफ्ट स्टीकर पर क्या लिखें ।
PEOPLE ALSO READ :
| Gift के sticker पर क्या लिखते है |
Retirement के गिफ्ट स्टीकर पर क्या लिखें – 39 SPECIAL LINES
चलिए जानते है Retirement के गिफ्ट स्टीकर पर क्या लिखें –
1.
Retire होने की जब हो बात तो retire ना करे आपके जिंदगी को जीने के ज़ज्बात
2.
अब शुरू हुई है लाइफ असली ऐसे ही जिंदगी को जीते रहे मस्ती
3.
ये ही शुभकामनाएं है हमारी की retirement के बाद की जिंदगी जिए आप लाजवाब
4.
हो जिंदगी की नयी शुरुआत ऐसा retirement हो आपका लाजवाब
5.
मिले आपको हज़ारो खुशियाँ और आगे बढ़ने की मिले लोगों को आपसे प्रेरणा
6.
आगे की जिंदगी आपकी हो बेह्तरीन ये ही है भगवान से आपके लिए आरजू हर दिन
7.
जिंदगी के बेहतरीन साल जिए है आपने अब आगे और भी बेहतरीन जिए आप
8.
जिंदगी के बेह्तरीन पल जिए आप और लाजवाब रहे आपके आने वाले साल
9.
Retirement का ना हो आपकी जिंदगी में नाम और कभी ना लगे खुशियो पर पूर्ण विराम
10.
Retire होने की हो बात तो बस कभी ना retire हो आप
11.
जैसे हर साल नौकरी में पैसे है बढ़ते वैसे ही आपकी Retirement के बाद की जिंदगी खुशियो से भर जाए
12.
जिंदगी और ज्यादा हसीन हो जाए आपकी retirement के बाद
13.
और जवान होते जाओ आप बढ़ती उम्र और retire होने के साथ
14.
मिले आपको हजार खुशियाँ और यू ही दिल से जवान रहे आप हरदम
15.
शुभकामनाओं की लग जाए बाहार आपके Retirement के साथ
16.
शुरू हुए आपकी नयी जिंदगी retirement के बाद बस ये ही दिली तमन्ना है हमारी
17.
आपके बीते हुए साल से ज्यादा अच्छे हो आपके आने वाले साल ऐसी है हमारी मनोकामना हर बार
18.
यू ही सभी के लिए प्रेरणा बनते रहे और जिंदगी को खुल कर जिए Retirement के बाद भी
19.
सभी है आपसे impress क्यूंकि आपने जिया है जिंदगी को the best
20.
जितने दिए है साल आपने दूसरों को उससे ज्यादा मिले खुशियाँ और साल आपको आने वाली जिंदगी के लिए
21.
दियों की रोशनी रहे जिंदगी में हर पल आपकी और कभी कम ना हो जिंदगी जीने की इच्छा आपकी
22.
खूबसूरत रहे हर पल retirement के बाद जिंदगी के आपके
23.
जैसे है जिंदा दिल आप वैसे ही रहे जिंदगी आपकी Retirement के बाद
24.
जिंदगी में आए नया सवेरा आपकी Retirement के बाद भी
25.
नयी शुरुआत का करे आप आरंभ Retirement के बाद
26.
मनोकामना ये ही है हमारी की खुशियाँ बढ़ती जाए आपकी जिंदगी में
27.
सबके लिए आप है एक प्रेरणा जो Retirement के बाद भी सबको प्रकाशित करती रहे
28.
जिसने समझा हो अपने नौकरी के लोगों को भी फॅमिली तो क्यूँ ना मिले Retirement के बाद मिले उन्हें हर खुशी
29.
Retirement को आप उतना जिए जितना आप जिंदगी को ना जिए हो
30.
हो retirement की जब भी बात खुशियाँ मिले आपको हजार
31.
प्यार मिले आपको खूब सारा जब जिंदगी जीनी हो retirement के बाद
32.
आपका Retirement बन जाए आपकी बीती जिंदगी से भी खूबसूरत
33.
Retirement में मिले आपको नए अवसर और खुशियां हजार
34.
ये ही चाहत है हमारी के Retire होने के बाद भी आपकी जिंदगी में रहे खुशहाली
35.
सब की शुभकामनाओं से भर जाए retire जीवन आपका और कभी कमी ना हो किसी चीज की
36.
Retire जीवन भी आप ऐसे जिए की पहाड़ों की ऊंचाई भी कम पड़ जाए आपकी सफलता से
37.
Retirement जिंदगी की जब भी हो बात तो बस प्रेरणादायक बने रहे आप
38.
इच्छाएं सभी हो पूरी आपकी retire होने के बाद भी
39.
खुशियों की ना हो कोई सीमा जब retire हो आप
Retirement के गिफ्ट को बनाएं खास इन गिफ्ट स्टीकर लाइन्स के साथ

जीवन में अपनों के संग बिताए हुए पलों से अच्छा और कुछ नहीं। इसलिए इस मंच के द्वारा लेकर आयी हूँ ख़्वाबों और खुशियों की सौगात। ख़ास हैं जो आपके लिए, तोहफे दीजिये उन्हें ऐसे की ऐतबार के साथ आपसे होजाए उन्हें और भी प्यार।