Select Page

अच्छे return gifts कौन नहीं देना चाहता। अगर आप भी ऐसे रिटर्न गिफ्ट देना चाहते है। जो अच्छे होने के साथ पर्यावरण व लोगों की जिंदगी में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दें तो ये ब्लॉग जरूर पढ़िए। इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे ऐसे विकल्प जो पर्यावरण व समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे कर इनको विकसित करते हैं। 

PEOPLE ALSO READ :

| शादी में मेहमानों को return gifts क्या दें |

| बच्चे के जन्मदिन पर return gift क्या दें |

अच्छे return gifts

 

अच्छे return gifts – 12 WORTHY GIFT ITEMS

चलिए अच्छे return gifts जानते है –  

1.

अच्छे return gifts में German Silver Lotus Bowl Set | Pack of 5pc का गिफ्ट दें 

अच्छे return gifts में आप जर्मन सिल्वर के कमल कटोरी सेट दे सकते है। ये किसी भी अवसर पर दे सकते है। ये काफी सुंदर गिफ्ट आइटम है। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

2.

Return gift ideas में Fancy metal Jars and Containers का उपहार दे 

अच्छे return gifts में आप सजावटी जार और कंटेनर दे सकते है । ये काफी चलन में है। ये किसी भी अवसर पर दिए जा सकते व इस्तेमाल किए जा सकते है। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

3.

Silver Plated Musical Ganesh God Idol Statue Oxidized Finish with Beautiful Velvet Box with bag का सुंदर गिफ्ट दें 

अच्छे return gifts में आप सिल्वर के म्यूजिकल गणेश जी मखमल बॉक्स के साथ दे सकते है । जैसा कि आपको पता है हर शुभ काम की शुरुआत गणेश जी से होती है। ये गिफ्ट काफी लोकप्रिय भी है। ये मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

4.

Organic Aroma Scented Candles Soy Wax का गिफ्ट दें 

Return gifts में आप organic मोमबत्तियां दे सकते है । ये काफी चलन में है। इनकी खुशबू से वातावरण अच्छा और तरोताजा रहता है। ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

5.

Plants का उपहार दें 

अच्छे return gifts में आप पौधे दे सकते है। इस से अच्छा उपहार हो ही नहीं सकता। ये पर्यावरण को सुरक्षित और तरोताजा रखते है। ये घर के बाहर और अंदर रखने वाले विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

6.

Wooden Serving Tray का प्यारा उपहार दे 

Return gifts में आप लकड़ी की सजी हुई ट्रे दे सकते है। ये रेडीमेड, अनुकूलित और  हस्त चित्र में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है ।

7.

अच्छे return gifts में Jute products का गिफ्ट दें 

अच्छे return gifts में आप जूट उत्पाद दे सकते है। ये पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद है। ये हाथ से बनाए जाते है। इसके काफी विकल्प जैसे बैग, बास्केट, टोपी, चटाई, आदि काफी लोकप्रिय है। आप इन में कोई विकल्प, या इनका कॉमबो या फिर ऑनलाइन और जानकारी निकाल कर कोई विकल्प चुन सकते है। 

8.

Return gift ideas में Cane products का उपहार दे 

Return gifts में आप गन्ने के उत्पाद दे सकते है। ये पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद है। ये हाथ से बनाए जाते है। इसके भी काफी विकल्प जैसे बास्केट, चटाई, मुड़ा, कुर्सी आदि काफी लोकप्रिय है। आप इन में कोई विकल्प, या इनका कॉमबो या फिर ऑनलाइन और जानकारी निकाल कर कोई विकल्प चुन सकते है।

9.

Handmade and handpainted pots का ट्रेंडी उपहार दे 

Return gifts में आप हस्त निर्मित और हाथ से पेंट किए गए गम्ले दे सकते है । ये काफी चलन में है । ये काफी विकल्पों में मार्केट व ऑनलाइन उपलब्ध है । 

10.

Recycled products का गिफ्ट दें 

अच्छे return gifts में आप पुनर्नवीनीकरण उत्पाद दे सकते है। आज कल बहुत सी ऐसी कंपनी या व्यापार है जो ये उत्पाद बना रहीं है। पर्यावरण के हालात देखते हुए ये पहल करना बहुत जरूरी है। ये उत्पाद दे कर आप भी कहीं ना कहीं पर्यावरण को सुरक्षित रखने की पहल कर रहे है। ये काफी विकल्पों में ऑनलाइन उपलब्ध है ।

11.

Bamboo products का उपहार दें 

अच्छे return gifts में आप बांस के उत्पाद दे सकते है। ये पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद है। ये हाथ से बनाए जाते है। इसके काफी विकल्प जैसे बास्केट, टूथ ब्रश, घर के बर्तन, कुर्सी आदि काफी लोकप्रिय है। आप इन में कोई विकल्प, या इनका कॉमबो या फिर ऑनलाइन और जानकारी निकाल कर कोई विकल्प चुन सकते है।

12.

Products made by the needy का महत्पूर्ण उपहार दे 

Return gifts में आप ऐसे लोगों के उत्पाद दे सकते है। जो किसी संस्था से जुड़कर काम कर रहे हो। जो अनाथ, जरूरत मंद, बिना घर वाले, सेक्स वर्कर, आदि हो । इन लोगों से उत्पाद ले कर आपको जो खुशी होगी वो असीमित होगी। इस तरह से आप समाज में अपना महत्वपूण्र योगदान भी दे सकते है। 

ये सूची थी अच्छे return gifts के तो देर किस बात की आज ही अपनों के लिए एक विकल्प चुने।